नई दिल्ली : देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 702 नए मामले सामने आये. इस तरह देश में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,097 दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन कोरोना की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई. जिनमें महाराष्ट्र में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में एक मरीज की मौत हुई है.
इससे पहले बुधवार को दिल्ली में COVID-19 सब-वेरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है, जो ओमिक्रॉन का एक उप-संस्करण है. बताया गया कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए तीन नमूनों में से एक जेएन.1 है और दो ओमिक्रॉन हैं.
गुजरात में अब तक जेएन.1 सब वेरिएंट के सबसे अधिक केस दर्ज किए गए हैं. गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल मे 6, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 3 औरर दिल्ली में 1 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना और इसके सब वेरिएंट के और मामले बढ़ेंगे. हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अब भी कंट्रोल में है.
इसे भी पढ़ें: CCL ने जंगल में बनाया ट्रांसपोर्टिंग के लिए सड़क, ट्रक मालिक व ग्रामीणों ने किया विरोध
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद आज झारखंड सरकार की पहली…
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की…
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
This website uses cookies.