देवघर। देवघर पुलिस ने मोहनपुर हाई स्कूल के पास से छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर हाईस्कुल के समीप छह साइबर अपराधी फर्जी बैंक, कस्टमर केयर और सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया। इनके पास से 9 मोबाइल, 16 सिम कार्ड बरामद हुआ है।प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त साइबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर, सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन पे यूजर को कैश बैक का झांसा देकर तथा फर्जी बैंक कस्टमर को व्हाट्सएप के माध्यम से लिंक भेजकर उनके खाते में ऑनलाइन लॉगिंग कर ठगी करते है। गिरफ्तार आरोपियों में देवाशीष दास समीर शेख,दोनों ग्राम पोसोई, जामताडा, बंटी कुमार दास,पथरौल, मिथुन दास, बेलटिकरी, मोहन दास, शत्रुघन दास, तीनों बरगुनिया, देवीपुर के निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद 6 मोबाइल नंबरों के विरूद्ध प्रतिबिंब पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज है। छापेमारी टीम में साइबर थानेदार कृष्णानंद सिंह, मोहनपुर थानेदार प्रियरंजन कुमार, दारोगा अजय कुमार शामिल थे।