जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 6 शातिर साइबर अपराधियों को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक बाइक, 18 मोबाइल, 16 फर्जी सिमकार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सूरज मंडल तथा लालू यादव का पुराना अपराधिक इतिहास है. जो पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है. मामले का खुलासा एसडीपीओ विकास आनंद लांगूरी ने साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. एसडीपीओ विकास आनंद लांगूरी ने बताया कि एसपी एहतेशाम वकारिब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में टीम गठित की गई. इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, एसआई प्रकाश सेठ, प्रशांत कुमार, विनोद सिंह सहित अन्य पुलिस बल को शामिल करते हुए करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया, मोहनपुर, रंगामाटी गांव में छापेमारी कर 6 शातिर साइबर अपराधी सूरज मंडल, परशुराम मंडल, लालू यादव, रोबिन मंडल, विकास मंडल तथा दीपेश मंडल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 18 मोबाइल फोन, 16 फर्जी सिमकार्ड, एक एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, दो वोटर कार्ड, एक रूरल किओस्क बैंकिंग कार्ड तथा एक बाइक बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि यह सभी साइबर अपराधी संगठित होकर फर्जी बैंक अधिकारी और बिजली विभाग के अधिकारी बनकर बिजली काटने का मैसेज देकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. इसके अलावा खाता धारकों से बैंक अधिकारी बनकर 16 अंक का एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर तथा ओटीपी हासिल कर ई वॉलेट के माध्यम से फर्जी खातों में साइबर ठगी के पैसे को ट्रांसफर करते थे. इनके निशाने पर झारखंड, बंगाल, उड़ीसा, यूपी सहित कई राज्यों के लोग थे.
एसडीपीओ विकास आनंद ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में से सूरज मंडल तथा लालू यादव का पुराना आपराधिक इतिहास है. सूरज मंडल इससे पूर्व कांड संख्या 33/24 का आरोप पत्रित है. वही लालू यादव के विरुद्ध वर्ष 2021 में साइबर थाना में कांड संख्या 71/21 तथा वर्ष 2024 में कांड संख्या 22/24 दर्ज है. इन दोनों मामलों में वह आरोप पत्रित है. शुक्रवार को सभी साइबर अपराधियों का मेडिकल जांच कर कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी को मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया गया है.
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
This website uses cookies.