जमशेदपुर : मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 17 के पास अपराधियों ने सरेआम अपराधी सज्जाद उर्फ टांडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने जवान रामदेव को भी गोली मारी थी. इलाज के दौरान रामदेव की भी मौत हो गई थी. इस मामले में फरार चल रहे आरोपी राजू तांती उर्फ भुवन तांती और शत्रुघ्न हांसदा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी मुसाबनी के बेनासोल स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे पंप हाउस के पास से उस वक्त की जब दोनों डकैती की योजना बना रहे थे. इसके अलावा पुलिस ने मुसाबनी निवासी भीम मुर्मू, आदित्यपुर निवासी धीरेन महतो, कांड्रा निवासी मुकेश कुमार महतो और राज महतो को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 3 जिंदा गोली, एक चापड़, एक लोहे का कटर, 13,920 रुपए नकद समेत अन्य सामान बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी