सीवान. बिहार के सीवान में तेज रफ्तार ट्रक ने आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया है. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला शामिल है. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप लक्ष्मीपुर की है. इससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सभी घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
हादसे के बाद घटनास्थल अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. जहां यह दुर्घटना हुई उसके ठीक बगल में मां दुर्गा का पंडाल है. इसलिए यह आशंका जताई जा रही है कि दुर्घटना के शिकार लोग मेला घूमने आए थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और ओवरब्रिज से जा टकराया.