सीवान : बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है. हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग कर गांव में दहशत का माहौल बना दिया. बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिसमें चार लोगों को गोली लगी हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां घायलों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया.
गोलीबारी की ये घटना सीवान के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के मेरहि गांव की है. घायल के भाई सुजीत ने बताया कि करीब एक दर्जन की संख्या में नकाबपोश बाइक सवार अपराधी आए और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे. लूट या डकैती की वारदात की मंशा से आये अपराधियों द्वारा गांव में प्रवेश की आशंका जताई जा रही है लेकिन गांव के कुछ लोग जगे थे. आशंका जताई जा रही है कि लूट के मंसूबे पर पानी फिरता देख अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी और फरार हो गए.
इस गोलीबारी में चार लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान गुड्डू सिंह के पुत्र अभिजीत कुमार सिंह, श्री बालक सिंह के पुत्र मिथुन कुमार सिंह, कृषनाथ सिंह के पुत्र मनोज सिंह और स्वर्गीय रामाशीष सिंह के पुत्र दिनेश सिंह के रूप में हुई हैं. घटना के बाद गांव में कई थाने की पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.