हजारीबाग:  कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला के बेटे रवि यादव और पूर्व विधायक मनोज यादव के बीच वर्चस्व की लड़ाई के कारण बरही में तनावपूर्ण स्थिति है. मंगलवार को दिन में झड़प के बाद देर रात भी झड़प हुई थी. वहीं हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है. जगह-जगह अतिरिक्त सुरक्षा बल और मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं ताकि पूरे इलाके पर नजर रखी जा सके.

पुतला दहन से शुरू हुआ विवाद

इस पूरे प्रकरण पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि पूरा विवाद पुतला दहन से जुड़ा है. लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति किसी का भी विरोध कर सकता है. लेकिन जिस तरह से मनोज यादव और उनके समर्थकों ने लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की है, वह गलत है. विधायक ने आरोप लगाया है कि बीती रात भाजपा नेताओं ने उनके समुदाय के एक व्यक्ति के घर में भी तोड़फोड़ की है, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. स्थिति ऐसी है कि प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए

Share.
Exit mobile version