गुमला: आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जिले के ग्रामीण इलाकों में औचक निरीक्षण के दौरान पहुंचे डीएम कर्ण सत्यार्थी ने बड़े सरल अंदाज में जमीन पर बैठ कर लोगों की समस्याएं सुनीं और इस दौरान वे भावुक नजर आए. गौरतलब है कि बुधवार को कामडारा प्रखंड के कोनसा, चैनपुर के बेंदोरा, विशुनपुर के निरासि, गुमला के वृंदा, रायडीह के परसा एवं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 03 तथा 06 में शिविर का आयोजन हुआ. इस दौरान डीएम ने रायडीह प्रखंड के परसा पंचायत का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त ने सभी स्टॉल्स को देखा वहां बैठे कर्मियों से कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली.

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान परसा पंचायत में कुल 120 कंबल का वितरण किया गया. वहीं 700 से अधिक पौधों का वितरण किया गया. लगभग 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया. वहीं 30 से अधिक लोगों का ऑन द स्पॉट जॉब कार्ड बनवाया गया. अबुआ आवास योजना के तहत लगभग 350 आवेदन प्राप्त किए गए. 80 लाभुको का ऑन द स्पॉट आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया. पशुपालन विभाग की ओर से 40 से अधिक लाभुको के बीच पशु दवा का वितरण किया गया. 8 लाभुकों को ऑन द स्पॉट पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया. 43  छात्र / छात्राओं को साइकिल क्रय हेतु चेक का वितरण किया गया. बिरसा मुंडा सिंचाई कूप के तहत 5 को स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया. इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र, जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र आदि से संबंधित आवेदनों को प्राप्त कर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन का कार्य किया गया.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर अपमान किया है, माफी मांगेः प्रतुल

Share.
Exit mobile version