रांची : संथाल परगना की बदल रही डेमोग्राफी पर बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने मुखरता से अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा, वर्तमान सरकार इस पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। साहिबगंज और पाकुड़ के दर्जनों गांव हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर हैं, लेकिन अब इन गांवों में हिंदू नहीं के बराबर हैं। सीतापुर में अब कोई सीता नहीं है, ऐसे ही गोपीनाथपुर में कोई गोपी नहीं। संथाल की बदल रही डेमोग्राफी को लेकर सरकार एक टास्क फोर्स बनाए। इसके माध्यम से अध्ययन करे कि सामाजिक आर्थिक परिस्थितियां कैसे बदली हैं। साथ ही एनआरसी जैसे मुद्दे पर भी उन्होंने अपनी बात रखी।

वहीं बांग्लादेशी घुसपैठियों के सवाल पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि सरकार को इस विषय पर संज्ञान लेना चाहिए, और इस पर काम करना चाहिए। सरकार को ये भी बताना चाहिए हम इस मामले को देख रहे हैं। सरकार बोले कि यहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। जबकि इस मामले पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी कही है।

Share.
Exit mobile version