दुमका : दुमका लोकसभा से भाजपा की प्रत्याशी सीता सोरेन ने आरोप लगाया है कि पैसे बांटकर मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नाला, शिकारीपाड़ा, जामा और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों से यह शिकायत मिली है कि वहां एक दल विशेष के लोग वाहनों से मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं और वोटिंग के लिए कतार में खड़े मतदाताओं को पैसा बांटकर अपने पक्ष में वोट देने को कह रहे हैं.
साजिश के तहत कई बूथों में देर से मतदान शुरू कराया गया है और कई बूथों में जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराई जा रही है. भीषण गर्मी में लाइन में खड़े लोग देर होने के कारण वोटर पर्ची फाड़कर बिना वोट दिये घर चले गये. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से यह सब हो रहा है. चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगी.
इसे भी पढ़ें: एक्सट्रीम बार डीजे हत्यकांड : संदीप को गोली मारने के बाद राइफल को छिपाया था बड़े भाई के दुकान में, तीन अन्य गिरफ्तार