रांची: भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद सीता सोरेन दिल्ली से रांची लौटी. रांची एयरपोर्ट पर उनका पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं भव्य स्वागत किया. लोकसभा के दुमका सीट के लिए सीता सोरेन को एनडीए का उम्मीदवार बनाया गया है. सीता सोरेन ने कहा कि बीजेपी के सभी केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की शुक्रगुजार हूं. झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट भाजपा के खाते में आएगी. दुमका लोकसभा सीट से कोई भी चुनाव लड़े लेकिन जीत एनडीए की ही होगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो भी निर्णय लिया है उससे वह बहुत खुश हैं. पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगी.
इंडी गठबंधन के पास प्रत्याशी नहीं: दीपक प्रकाश
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राम और सीता भारतीय संस्कृति के आस्था के प्रतीक हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी से रामटहल चौधरी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के टिकट से जब-जब रामटहल चौधरी ने चुनाव लड़ा है तब उनकी जीत हासिल हुई है. और जब भी भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़े हैं तो उनकी जमानत जब्त हो गई. वहीं इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा अब तक नहीं किए जाने पर कहा कि उनके पास प्रत्याशियों की कमी हो रही है. कोई भी उम्मीदवार अपनी जमानत जब्त नहीं कराना चाहता. डूबती नैया पर कोई सवारी करना नहीं चाहता.
ये भी पढ़ें:दुमका पेट्रोल कांड : कोर्ट ने दोनों आरोपियों को सुनायी आजीवन कारावास की सजा