जामताड़ा : समाजिक विकास के मामले में दुमका लोकसभा क्षेत्र का काया पलट अगर कोई कर सकती है तो वह भाजपा की उम्मीदवार सीता सोरेन है. लोगों का विश्वास का दूसरा नाम है सीता सोरेन. उक्त बातें भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बबीता झा ने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने उदलबनी में महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन संथाल परगना का विकास का दूसरा नाम है. वह शुरू से ही संथाल परगना के विकास के बारे में सोचते आ रही हैं. खास कर दुमका और जामताड़ा के बारे में उनकी सोच अधिक है. वह हमेशा दुमका और जामताड़ा के विकास के बारे में ही सोचती हैं. कहा कि एक मौका इन्हें देने की जरूरत है ताकि दुमका लोकसभा का विकास हो सके. साथ ही कहा कि दुमका और जामताड़ा का विकास अगर करना है तो सीता सोरेन को अपना बहुमूल्य वोट दे. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को कमल छाप पर बटन दबाने की अपील किया. उन्होंने कहा कि अगर आपको कभी भी किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो हमें बताएं. आपकी समस्या का मैं अपने स्तर से समाधान करने का पूरा-पूरा प्रयास करूंगी. लोगों से उन्होंने कहा कि सीता सोरेन आपकी बेटी और बहू है इसलिए उनके पक्ष में मतदान कर इन्हें दिल्ली भेजने का काम करें. मौके पर परेश मंडल, दिलीप मंडल, राजीव मंडल, भवन मंगल, सुलोचना देवी, अष्टमी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
समाज के विकास का दूसरा नाम है सीता सोरेन, हमें आपके सहयोग की जरूरत : बबीता
Follow on Facebook
Follow on X (Twitter)
Follow on Instagram
Follow on YouTube
Follow on WhatsApp
Follow on Telegram
Previous Articleसुदेश ने किया चंद्रप्रकाश के पक्ष में रोड शो
Next Article Next Post