जामताड़ा : झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जामताड़ा के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दुमका की भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर हमले किये. ठाकुर ने सीता सोरेन अवसरवादी प्रवृति की महिला हैं. वे सिर्फ निजी स्वार्थ के बारे में ही सोचती और जानती हैं. लोकसभा चुनाव में हारने के बाद फिर से उनका अपने परिवार और पार्टी में वापसी होगी यह मैं आपको विश्वास के साथ कह रहा हूं. मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं. तीन चरण में झारखंड के कुल 11 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इन सभी 11 सीटों पर इंडी गठबंधन विपक्ष पर पूरी तरह से भारी पड़ा है. 1 जून को संथाल परगना के तीन सीटों पर चुनाव होना है. यह सभी सीट भी हम भारी अंतर से जीत रहे हैं.
विकास करना तुष्टिकरण है तो हमें परहेज नहीं
एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि आरोप लगाना, झूठे वादे करना, जनता को गुमराह रखना यह भाजपा की पहचान है. भाजपा की ओर से जो तुष्टिकरण का आरोप लगाया जा रहा है इसमें कोई सार्थकता नहीं है. गरीबों को मुफ्त अनाज देना, 125 यूनिट बिजली मुफ्त देना, सावित्रिबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना चलाना, गरीबों को अबुआ आवास देना यदि तुष्टीकरण है तो झामुमो को इससे कोई परहेज नहीं है.
पंचायत चुनाव में भी प्रचार कर सकते हैं पीएम
दुमका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि यह चुनावी सभा किसी भी प्रकार से चुनाव परिणाम का फैक्टर नहीं है. इवेंट मैनेजमेंट के तहत मोदी जी का कार्यक्रम चलता रहता है और किसी पंचायत स्तरीय चुनाव में भी वह पहुंच जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं. उन्होंने कहा कि जहां तक देशभर की बात है तो 4 तारीख को चुनाव परिणाम आने के साथ ही आपको पता चल जाएगा कि हमारा गठबंधन दिल्ली में सरकार बनाने जा रहा है. इंडी गठबंधन के प्रधानमंत्री प्रत्याशी के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समय आने पर वह चेहरा भी स्पष्ट हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग से आया था अफीम खरीदने, बुंडू पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक