जामताड़ा: जामताड़ा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी आक्रमक नजर आ रहे हैं. इरफान अंसारी ने सीता सोरेन पर आरोप लगाया कि उन्होंने सोरेन परिवार और गुरुजी को धोखा दिया है. भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के जामताड़ा पहुंचने के बाद इरफान अंसारी ने कहा, “जिस भाजपा ने गुरुजी की मुंह पर कालिख पोतने की बात कही और आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया, आज सीता सोरेन उसी पार्टी की गोद में बैठकर परिवार को धोखा दे रही हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि सीता सोरेन एक बाहरी उम्मीदवार हैं और उनके चुनावी मैदान में उतरने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

दूसरी ओर, सीता सोरेन ने भी अपनी सक्रियता शुरू कर दी है. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार राज्य की जनता के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने बेरोजगारी और पलायन को बड़ी समस्याएं बताया और कहा कि अगर वे विधायक बनीं, तो जामताड़ा का कायाकल्प होगा. सीता सोरेन ने आगे कहा, “मेरे पति स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के अधूरे काम को पूरा करने का सपना था, लेकिन जिस पार्टी में थी, वहां काम नहीं कर पाई. भाजपा ने बदलाव का संकल्प लिया है, इसलिए राज्य में बदलाव जरूरी है.”

 

Share.
Exit mobile version