रांची : JSSC पेपर लीक मामले में SIT की छापेमारी जारी है. इस मामले में SIT ने रांची, पटना और चेन्नई में छापेमारी करके कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें पांच लोगों पर पेपर वायरल करने का आरोप है. सभी संदिग्धों से SIT की पूछताछ जारी है. बता दें कि जिन 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें कोई भी JSSC का कर्मचारी नहीं है. पुलिस इनकी संलिप्तता पर साक्ष्य मिलने के बाद कार्रवाई करेगी.
मालूम हो कि 28 जनवरी को राज्य भर के विभिन्न जिलों में JSSC CGL की परीक्षा हुई, लेकिन परीक्षा होने के पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गए. मामले को देखते हुए तत्कालीन पेपर 3 को रद्द कर दिया गया था. साथ ही 4 फरवरी की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. इस बाबत नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद एसआईटी का गठन किया गया था.