रांची: जेएसएससी पेपर लीक मामले में रांची पुलिस द्वारा गठित एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है. एसआईटी ने इस मामले में झारखंड सरकार के एक अवर सचिव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए अवर सचिव मो शमीम और उसके दो बेटों के पास से कई जरूरी दस्तावेज बरामद किया गया है. साथ ही आरोपियों के पास से कई ब्लैंक चेक भी जब्त किया गया है. बता दें कि पेपर लीक मामले में रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने चार अलग अलग टीम का गठन किया था. जिसके बाद मामले में 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी. इस दौरान एसआईटी को मो शमीम के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद रांची एसएसपी के निर्देश पर टीम ने मो शमीम व उसके दो बेटों को उसके आवास से धर दबोचा.
बड़ा गिरोह है शामिल
बता दें कि जेएसएससी पेपर लीक मामले में एसआईटी ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था. इस दौरान पेपर लीक में मो शमीम और उसके बेटों की भूमिका सामने आई थी. जिसके बाद रांची पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से मो शमीम के ठिकानों पर छापेमारी कर उसे उसके दो बेटों के साथ गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने उसके ठिकाने से कई अभ्यर्थियों के ऐड्मिट कार्ड व उनके द्वारा दिए गए ब्लैंक चेक, कई एडमिट कार्ड व मोबाईल फोन बरामद किए. घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि पेपर लीक मामले में कार्रवाई लगातार जारी है. मो शमीम को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार इस मामले में अवर सचिव के कई और रिश्तेदार शामिल है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वही गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें: इनमोसा का वनभोज सह सम्मान समारोह का आयोजन, अध्यक्ष विजय सिंह को दी गई विदाई