रांची : गृह विभाग के आदेश पर गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड की जांच के लिए सीआईडी ने एसआईटी गठित कर दी है. सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने एसआईटी की अगुवाई सीआईडी के आईजी असीम विक्रांत मिंज को सौंपी है. गठित एसआईटी में सीआईडी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी दीपक कुमार और 3 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को शामिल किया गया है.
बता दें कि 5 दिसंबर को मामले का संज्ञान लेते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने भी मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की बात कही थी. हाईकोर्ट ने इस केस में सरकार से भी जवाब तलब किया था कि जेल के भीतर हथियार कैसे पहुंचा. झारखंड हाईकोर्ट ने कहा था कि इस हत्याकांड के पीछे राजनीतिक एंगल से भी इनकार नहीं किया जा सकता. सभी एंगल से जांच हो.
गठित एसआईटी में पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की बात कही गई है. एसआईटी इस बात की भी पड़ताल करेगी कि क्या घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश थी. 2 माह में रिपोर्ट पेश करने की कमेटी को निर्देश दिया गया है. जांच में हत्याकांड में जेलकर्मी, पदाधिकारी सहित गैर सरकारी व्यक्तियों की भूमिका की जांच करने की बात कही गई है.