हजारीबाग: रक्षाबंधन के पर्व पर दो भाइयों के लिए यह समय बेहद मायूसी भरा है। दरअसल, उनकी बहन सुमन शर्मा का शव उनके ही घर के कुएं से बरामद हुआ है. सुमन शर्मा पिछले दो दिनों से लापता थीं और उनके परिवार ने उन्हें खूब ढूंढा, लेकिन जब उनका शव घर के कुएं से मिला तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
सुमन शर्मा के पति अवध कुमार राणा ने दारू थाना में आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने दो बच्चों के साथ स्कूल पहुंचाने गया था और वापस आकर देखा कि उनकी पत्नी घर पर नहीं हैं. उन्होंने गांव, आसपास, परिवार-रिश्तेदार में काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.इस मामले में सुमन शर्मा की माता सरिता देवी ने भी मधुबन थाना में आवेदन दिया है और घटना की जांच की मांग की है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. लोगों में इस मौत को लेकर कई प्रकार की चर्चाएं हैं और पूरे परिवार में शोक का माहौल है.