Ranchi : प्रकृति पर्व सरहुल से पूर्व एक बार फिर सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद गरमा गया है. रविवार की दोपहर आदिवासी समुदाय के लोग सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप हटाने को लेकर एकजुट हो गए. रैंप के समीप खड़े होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिए. आदिवासी समुदाय के एकजुट होने की सूचना पर चुटिया पुलिस समेत कई DSP और SHO मौके पर पहुंचे. पहले तो सभी को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, कोई मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद माहौल को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई. रैफ, रैप समेत जिला पुलिस की कई बटालियन मुस्तैद है. रांची पुलिस की ओर से समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
फ्लाईओवर रैंप तोड़ने को लेकर कर रहे है नारेबाजी
सरना स्थल के बाहर एकजुट हुए आदिवासी समुदाय के लोग सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप तोड़ने को लेकर डटे हुए है. सभी लोग रैंप तोड़ने को लेकर नारेबाजी कर रहे है. वहीं, दूसरी ओर हेमंत सोरेन गद्दी छोड़ने को लेकर नारेबाजी लगा रहे है. यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ते जा रहा है. सिरमटोली फ्लाईओवर के पास आदिवासी समुदाय के लोगों का भीड़ भी बढ़ते जा रहा है.
Also Read : बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार, 11 डिब्बे पटरी से उतरे
Also Read : PM मोदी ने मन की बात में ‘टेक्सटाइल कचरे’ की चुनौतियों को लेकर किया जागरूक
Also Read : नवरात्र के पहले दिन निकाली भव्य कलश यात्रा
Also Read : सरहुल की शोभा यात्रा को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव…जानें DETAILS
Also Read : PU छात्र संघ चुनाव : 107 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला अध्यक्ष
Also Read : म्यांमार में फिर डोली धरती, मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार