नई दिल्ली : 71वें मिस वर्ल्ड पेजेंट प्रतियोगिता 2024 का आगाज हो चुका है. इसका आगाज दिल्ली में स्थित भारत मंडपम से 20 फरवरी को किया गया है, जबकि फिनाले 9 मार्च को जियो मुंबई कन्वेंशन में किया जाएगा. 71 वीं मिस वर्ल्ड पेजेंट प्रतियोगिता इस बार खास है, क्योंकि इस बार इसका आयोजन भारत में किया गया है. इस साल भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड 2024 में सिनी शेट्टी हिस्से लेंगी. 20 फरवरी को शुरू हुए 71वें मिस वर्ल्ड पेजेंट प्रतियोगिता 2024 में सिनी शेट्टी ने अपनी सादगी से सभी का दिल लूट लिया. सिनी देखने में जितनी खूबसूरत हैं उतना ही कमाल का उनका फैशन सेंस भी है.

सिनी शेट्टी ने 21 साल की उम्र में साल 2022 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था, जिसमें उन्होंने 31 हसीनाओं को पछाड़ कर ये खिताब अपने नाम किया था. बता दें कि मिस वर्ल्ड में हिस्सा लेने के लिए मिस इंडिया का खिताब जीतना बहुत जरूरी होता है. सिनी मॉडलिंग भी करती हैं और सोशल मीडिया में उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है.

कौन हैं सिनी शेट्टी

सिनी शेट्टी का जन्म मुंबई में हुआ था, हालांकि उनका होम टाउन कर्नाटक है. 21 साल की छोटी सी उम्र में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था, वहीं पढ़ाई में भी वो पीछे नहीं है. उन्होंने अकाउंटिंग और फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा वो सीएफए यानी चार्टर्ज फाइनेंशियल एनालिस्ट की भी तैयारी कर रही हैं.

सिनी डांसिंग की बहुत शौकीन है. 4 साल की उम्र से उन्होंने डांस सीखना शुरु किया और 14 साल की उम्र से स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं. वो एक भरतनाट्यम डांसर भी हैं. इसके अलावा वो पेंटिंग, बैडमिंटन खेलना और कुकिंग करने का शौक रखती हैं. मिस इंडिया के खिताब से पहले वो उप प्रतियोगिताओं में ‘मिस टैलेंट’ और ‘मिस बॉडी ब्यूटीफुल’ रह चुकी हैं. उनके इसी अंदाज से पता चलता है कि उनके अंदर कला की कोई कमी नहीं है.

 

 

Share.
Exit mobile version