जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 2023 की चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं. चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया एंड टीम ने बुधवार को चैम्बर भवन जाकर अपना नामांकन करवाया. इसके बाद सुरेश सोंथालिया ने कहा कि वैश्विक परिदृश्य में उद्योग और व्यापार का परिवेश बदल रहा है. सूचना और तकनीक की दक्षता ही आज के दौर में उधमिता की संजीवनी है.
चुनाव जीता तो व्यापारियों के लिए सहज उपलब्ध रहूंगा : सुरेश सोंथालिया
सुरेश सोंथालिया ने कहा कि मैं चुनाव लड़ना नहीं चाह रहा था, लेकिन सदस्यों ने मुझसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया. तब जाकर मैंने आज नामांकन किया है. निश्चित ही जैसे पहले मैं सभी व्यापारियों के लिए सरल उपलब्ध रहता था. चाहे वो पान दुकान का व्यापारी हो या चाय दुकान का, मैं सबके लिए सरल व सहज उपलब्ध रहूंगा. अगर व्यापारी हमें जीताते हैं तो चैंबर को और ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करूंगा.