JoharLive Desk

मुंबई। गायिका नेहा भसीन का कहना है कि भारत में बैकग्राउंड स्कोर के महत्व को कम आंका जाता है।

भसीन ने ट्वीट किया, “भारत में हम वाकई में बैकग्राउंड स्कोर की ताकत को कम आंकते हैं। मैंने बिना म्यूजिक वाली अनएडिटेड फिल्में देखी हैं और उनका प्रभाव 20 प्रतिशत भी नहीं था जितना कि बैकग्राउंड स्कोर के साथ आता है।”

‘हीरीए’, ‘स्वैग से स्वागत’ और ‘नई जाना’ जैसे गानों के लिए मशहूर नेहा का कहना है कि हिंदी सिनेमा में यह सबसे कम सराहे जाने वाला काम है।

नेहा ने आगे कहा, “यह बॉलीवुड में सबसे अनपेक्षित और कम भुगतान वाला काम है।”

हिंदी के अलावा भसीन ने तेलुगु, तमिल, पंजाबी और मराठी भाषाओं में भी गाने गाए हैं। वह म्यूजिक रिएलिटी शो ‘लव मी इंडिया’ की जज भी रह चुकी हैं।

Share.
Exit mobile version