पटना : बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल आज राजगीर महोत्सव में भाग लेने पटना पहुंचे. यह उनका बिहार का पहला दौरा है और उन्होंने यहां आकर खुशी जताई. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जुबिन ने कहा, “मैं बिहार आकर बहुत खुश हूं. यहां का माहौल और लोग बहुत अच्छे हैं.”
सिंगर ने कहा कि उन्होंने बिहार के लिट्टी चोखा के बारे में बहुत सुना है और सबसे पहले वही खाएंगे. उन्होंने कहा, “लिट्टी चोखा का नाम मैंने बहुत सुना है, अब मैं इसे खाकर देखूंगा.” इसके अलावा, जुबिन ने राजगीर महोत्सव में भाग लेने को लेकर भी अपनी खुशी व्यक्त की और इसे खास बनाने की अपील की.
सिंगर ने कहा कि बिहार में ऐतिहासिक स्थल जैसे नालंदा, राजगीर और बोधगया हैं, जिन्हें और अधिक विकसित किया जाना चाहिए. साथ ही, उन्होंने फिल्म शूटिंग के स्थल के रूप में बिहार को प्रमोट करने की बात की. जुबिन ने बिहार सरकार की नई फिल्म नीति का स्वागत करते हुए कहा, “यह अच्छी बात है कि अब बिहार में फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलेगा. हमें उम्मीद है कि बिहार में जल्द ही फिल्में बनना शुरू हो जाएंगी.”
राजगीर महोत्सव 21-23 दिसंबर तक आयोजित हो रहा है, और पहले दिन महोत्सव में जुबिन नौटियाल की आवाज गूंजेगी.
Also Read : बच्चों को लेकर हुंडरू फॉल जा रही बस पलटी, 2 दर्जन बच्चे घायल