रांची: एफआईएच प्रो लीग के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा हुई. यी टीम बेल्जियम और इंग्लैंड चरण में भाग लेगी. टूर्नामेंट में टीम की कमान झारखंड की सिमडेगा की सलीमा टेटे संभालेंगी. सलीमा को हाल ही में प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 के लिए प्रतिष्ठित हॉकी इंडिया बलबीर सिंह सीनियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वहीं टीम की उपकप्तान नवनीत कौर हैं. बता दें कि भारतीय हॉकी टीम में झारखंड की चार बेटियों का चयन हुआ है.

जिनमें निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, संगीता कुमार और दीपिका सोरेंग के नाम शामिल है. बेल्जियम चरण 22 मई को शुरू होकर 26 मई को समाप्त होगा. जबकि इंग्लैंड चरण 1 जून से शुरू होकर 9 जून तक चलेगा. सलीमा टेटे 2017 में बेलारूस के खिलाफ राष्ट्रीय टीम में पदार्पण की थी. 2018 के युवा ओलंपिक खेलों में भारत ने सलीमा की कप्तानी में रजत पदक जीता था. 2021 में वह भारतीय ओलंपिक टीम का हिस्सा थी.

Share.
Exit mobile version