JoharLive Team

सिमडेगा । बांसजोर पुलिस ने 68 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बांसजोर ओपी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग अभियान के दौरान ही उड़ीसा की ओर से एक टोयटा कार झारखंड सीमा में प्रवेश कर रही थी, जिसे चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोका। कार की तलाशी लेने पर डिक्की में रखे गए 68 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गांजा व कार को जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ बांसजोर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गिरफ्तार लोगों में सरस सवार जिला गजपति उड़ीसा एवं सरोज कुमार साहू लोहागुड़ी जिला गजपति उड़ीसा का रहने वाला है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि गांजा उड़ीसा से रांची ले जाया जा रहा था। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। एसपी संजीव कुमार ने बताया कि उड़ीसा की ओर से लगातार सिमडेग के रास्ते गांजा की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। सूचना के आधार पर एक टोयटा कार से 68 किलो गांजा बरामद किया गया।

Share.
Exit mobile version