Joharlive Team
सिमडेगा। जलडेगा थाना क्षेत्र के में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जलडेगा के विलियम चौक के समीप निर्माणाधीन एक प्रधानमंत्री आवास में सोमवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। शव की पहचान करने में पुलिस लगी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं।