सिमडेगा। राज्य में जहां एक ओर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है, वहीं दूसरी ओर पक्षियों की अचानक हो रही मौत ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिले के केरसई प्रखंड के इंदिरा चौक के समीप आधा दर्जन से अधिक बगुलों शुक्रवार को मृत पाए जाने के बाद विभाग अलर्ट हो गया है।

एक साथ इतनी संख्या में बगुलों की मौत के बाद लोगों को बर्ड फ्लू की आशंका भी सताने लगी है, हालांकि इधर विभाग की मानें तो अब तक जिले और आस-पास के पड़ोसी जिलों में बर्ड फ्लू के मामले सामने नहीं आए हैं। संभवत: जलस्रोतों में घुले कीटनाशक दवा के प्रभाव से बगुलों की मौत हुई हैं।

वहीं बगुलों के शव एक या दो दिन पहले के माने जा रहे हैं। ऐसी हालात में विभाग ने मरे पक्षियों का सैंपल लेने के बजाए उन्हें नष्ट करना ज्यादा उचित समझा। पशुपालन विभाग ने कर्मियों को भेजकर पक्षियों के शवों को जलाकर नष्ट करवा दिया।

बता दें कि गांव वालों ने शुक्रवार को पेड़ के नीचे एक साथ आधा दर्जन से अधिक बगुलों को मृत देखकर यूं ही छोड़ दिया था, जिससे क्षेत्र में दुर्गंध फैलने लगी थी। मिली सूचना पर विभाग सतर्क हुआ और एहियातन कदम उठाए जा रहा है।

Share.
Exit mobile version