Joharlive Team
सिमडेगा। हॉकी जो सिमडेगा की रग-रग में बसा है, जिसने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं। चिली में अपनी काबिलियत के दम पर जीत का परचम लहराकर सिमडेगा लौटी हॉकी खिलाड़ियों को पुलिस की तरफ से सम्मानित किया गया। एक ही गांव करंगागुड़ी की रहने वाली ये तीन बेटियां संगीता कुमारी, सुषमा कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग ने जो कारनामा कर दिखाया है। इससे पूरे सिमडेगावासी गौरवांवित है। एसपी की अगुवाई में इन खिलाड़ियों को मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
चिली में अपने खेल के दम पर सिमडेगा सहित पूरे राज्य और देश का नाम रोशन करने वाली सिमडेगा की बेटियां संगीता कुमारी, सुषमा कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग को आज सिमडेगा पुलिस ने सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तबरेज की अगुवाई में सिमडेगा पुलिस परिवार ने हाॅकी आईकाॅन बन चुकी बेटियां संगीता, सुषमा और ब्यूटी को मेमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक के हाथों सम्मान पाने के बाद तीनों खिलाड़ी बेटियों ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सम्मान दिया।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तबरेज ने कहा कि सिमडेगा पुलिस देश का नाम रोशन करने वाली सिमडेगा की इन बेटियों पर गर्व करती है। इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। उन्होंने कहा कि जिला के जो भी खिलाड़ी खेल के माध्यम से देश का नाम रौशन करने की चाहत रखते हैं, सिमडेगा पुलिस उनके सहयोग के लिए हमेशा तैयार है। मौके पर एसडीपीओ राजकिशोर, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।