सिमडेगा: अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 9 शातिर अपराधियों को सिमडेगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी अपराधी शातिर तरीके से चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. सिमडेगा एसपी सौरभ के नेतृत्व में सिमडेगा पुलिस टीम को यह सफलता हाथ लगी है. अपराधियों का टोह लगाते हुए पुलिस बिहार के दरभंगा जा पहुंची.
जिसके बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर सिमडेगा लाया गया. एसपी सौरभ ने बताया कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचडागढ़ में हुई 45 हजार छिनतई की घटना की तहकीकात करने के दौरान कोलेबिरा पुलिस को सूचना मिली कि इसके पीछे अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ है. सूचना के आधार पर एसपी ने सिमडेगा पुलिस की एक टीम बनाई. थानेदार रामेश्वर भगत की अगुवाई में पुलिस टीम सूचना की एक एक कडी का पीछा करते हुए बिहार के दरभंगा तक पंहुची.
वहां से पुलिस ने कुछ अपराधियों को दबोचा. इसके बाद उनकी निशानदेही पर कई अन्य जगहों पर छापेमारी करते हुए सिमडेगा पुलिस टीम ने कुल 9 शातिर अपराधियों को दबोच लिया और सभी को कोलेबिरा थाना ले आई. जहां पूछताछ के दौरान सभी ने लचडागढ़ की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.