सिमडेगा। पीएलएफआई उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन समेत अन्य मशीन में आगजनी की है।घटना बुधवार की देर रात जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास की है। उग्रवादियों का हथियार बंद दस्ता ने निर्माण कार्य में लगे जीसीबी और पानी के टैंकर को आग के हवाले कर दिया है। आगजनी के बाद घटनास्थल पर उग्रवादियों ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों में दहशत का माहौल है।
1700 करोड़ का प्रोजेक्ट चल रहा है रेलवे कापीएलएफआई संगठन ने जिस जगह पर आगजनी कर दहशत फैलाने का काम किया है, उस जगह पर रेलवे का 1700 करोड़ का प्रोजेक्ट चल रहा है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी संगठन के तरफ से कंपनी को सूचना भेजवाया गया था। लेकिन बातचीत नहीं होने के कारण घटना को अंजाम दिया गया था। इस बार भी दूबारा पत्र छोड़कर बातचीत करने को नक्सलियों ने कहा है।