Joharlive Team
सिमडेगा। जलडेगा के ओड़गा थाना क्षेत्र में पुलिस एवं पीएलएफआई उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद एक पीएलएफआई उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये उग्रवादी के पास से राइफल व कारतूस बरामद किया गया।एसपी संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पहाड़ टोली जंगल में 5-6 उग्रवादी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर एएसपी निर्मल गोप के नेतृत्व में रविवार को पुलिस टीम जंगल में तलाशी अभियान चलाई। तलाशी अभियान के दौरान उग्रवादियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। दोनों ओर से लगभग 24 राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान जंगल में अंधेरे का लाभ उठाते हुए चार-पांच उग्रवादी फरार हो गये। जबकि एक उग्रवादी सोमा सुरीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी टीम में एएसपी निर्मल गोप, ओड़गा ओपी प्रभारी देवकुमार दास, गिरदा ओपी प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, चंद्रदेव सिंह, नवनीत नवल, लक्ष्मण उरांव के अलावा सेट 57 के पदाधिकारी व कर्मी भी शामिल थे।
एएसपी ने बताया कि जंगल में पीएलएफआई के जोनल
कमांडर सचित का दस्ता छुपा हुआ था। दस्ते में पांच छह उग्रवादी थे। जंगल में पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस सचित के दस्ते के सफाये के लिए प्रयास कर रही है। गोप ने बताया कि पुलिस लगातार उग्रवादी गतिविधियों पर नजर रख रही है।