रांची। सिमडेगा विधायक भूषण बारा को झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस नवनीत कुमार की कोर्ट ने गुरुवार को दी गई अंतरिम राहत बरकरार रखी है। कोर्ट ने भूषण सहित चार के खिलाफ कोर्ट में दर्ज कंप्लेन केस ट्रायल रोक जारी रखी है। मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया गया। अगली सुनवाई चार सप्ताह के बाद होगी।
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा, ऋषभ कुमार ने पैरवी की। एक महिला ने विधायक भूषण समेत चार लोगों के खिलाफ सिमडेगा की निचली अदालत में वर्ष 2018 में केस दर्ज कराया था। उसी घटना को लेकर महिला ने फिर से वर्ष 2019 में सिमडेगा महिला थाना में रिपोर्ट (19/2019) भी दर्ज कराई थी।
याचिकाकर्ता भूषण की ओर से इन दोनों केस की सुनवाई एक साथ करने का आग्रह सिमडेगा की निचली अदालत से किया गया था, लेकिन निचली अदालत ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसे उन्होंने क्रिमिनल रिवीजन दाखिल कर हाई कोर्ट में चुनौती दी है।