Joharlive Team
सिमडेगा। जिले के वन क्षेत्र के बांसजोर कोंबाकेरा जंगल में वन क्षेत्र पदाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर वन कर्मियों ने तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान कोंबाकेरा जंगल से साल पेड़ का 46 बोटा जब्त किया गया। जब्त लकड़ी की बाजारी कीमत करीब 4-5 लाख रुपये तक बताई जा रही है।
प्रभारी अविनाश बीसी ने बताया की बांसजोर वन विभाग ने कोंबाकेरा जंगल में तस्करी के लिए छिपाए गए 46 बोटा जब्त किया। उन्होंने बताया कि छापेमारी दल को देखते लकड़ी तस्कर भाग निकले। हालांकि, तस्करों का पता लगाया जा रहा है।इसके लिए अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की जांच की जा रही है।वहीं, जब्त लकड़ी को बांसजोर वन कार्यालय परिसर में लाया गया है। छापेमारी दल में वनपाल राम नरेश चौधरी, बांसजोर ओपी के सशस्त्र बल और होम गार्ड द्रोणाचार्य मांझी, बैसाखू मांझी मुख्य रूप से मौजूद थे।