Joharlive Team
सिमडेगा। जलडेगा थाना क्षेत्र के चीक टोली में राफेल हेमरोम ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार राफेल अपने घर में बिलकुल अकेला था।ग्रामीणों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। वह अक्सर अकेला बैठकर किसी सोच में डूबा रहता था।
डीएसपी मुख्यालय सहदेव साव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जलडेगा पुलिस घटनास्थल पर पंहुची और शव को अपने कब्जे में लिया। मुखिया की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना पर ग्रामीणों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अकेलेपन के कारण व्यक्ति परेशान रहता था।