Johar Live Desk : यदि आपके पास एक से ज्यादा सिम कार्ड हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब बिना रिचार्ज किए भी आपका सिम कार्ड 90 दिनों तक ACTIVE रहेगा. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सिम कार्ड की वैधता से जुड़े नए नियम जारी किए हैं, जो ग्राहकों को राहत प्रदान करेंगे.
नये नियम के तहत अगर आपके नंबर पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं किया गया और उसमें कम से कम ₹20 का प्रीपेड बैलेंस बचा है, तो कंपनी ₹20 के कटौती पर अतिरिक्त 30 दिनों की वैधता देगी. इसका मतलब यह है कि आपका नंबर बिना रिचार्ज के कुल 120 दिनों तक सक्रिय रहेगा.
ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा?
बार-बार रिचार्ज से छुटकारा: अब Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
कम खर्च में सुविधा: ₹20 के छोटे बैलेंस पर भी आपकी सिम एक्टिव रह सकेगी.
बिना रिचार्ज पर भी 90 days तक चलेगा रहेगा आपका सिम
TRAI का आदेश pic.twitter.com/wpH4iiRp4j
— DoT India (@DoT_India) January 22, 2025
क्यों लागू हुआ यह नियम?
TRAI ने यह नियम खासकर उन ग्राहकों के लिए बनाया है जो कम इस्तेमाल वाले सिम कार्ड रखते हैं. यह कदम ग्राहकों को फालतू खर्चों से बचाने और बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से लिया गया है.
Also Read: 105 पुलिस अफसरों का SP ने रोक दिया वेतन, कहां और क्यों… जानें
Also Read: पुलिस हिरासत में युवक की मौ’त, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा
Also Read: रेलवे क्लेम घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, पटना, नालंदा समेत 3 शहरों में छापेमारी
Also Read: झारखंड के इस जिले में मिल रहा सबसे सस्ता LPG सिलेंडर, जानें आपके जिलों का रेट
Also Read: राजस्व उपनिरीक्षक राजेश के चार ठिकानों पर ACB की रेड
Also Read: अब घर के बाहर लगाई गाड़ी तो सख्त एक्शन, रात में भी चलेगा चेकिंग अभियान