नई दिल्ली :  सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने विधानसभा चुनावों में 32 में से 31 सीटें जीत कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है वहीं विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के खाते में केवल एक सीट गयी है. इसके साथ ही रविवार को हुई मतगणना में सत्तारूढ़ एसकेएम का एक बार फिर सरकार बनाना तय हो चुका है. राज्य की सभी 32 सीटों के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं. इनमें 31 पर एसकेएम को भारी जीत हासिल हुई है जबकि एसडीएफ के खाते में एकमात्र श्यारी सीट गई है. चुनाव आयोग (ईसी) के अनुसार मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाले एसकेएम ने 32 में से 31 सीटें जीत ली हैं. वहीं एसडीएफ ने केवल एक सीट जीती है. मुख्यमंत्री एवं एसकेएम सुप्रीमो तमांग ने रेनॉक से अपने एसडीएफ प्रतिद्वंदी सोम नाथ पौड्याल को हराकर चुनाव जीत लिया है. तमांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोम नाथ पौड्याल को 7,044 मतों से हराया. तमांग को कुल 10,094 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के नेता श्री पौड्याल को 3,050 मत मिले.

Share.
Exit mobile version