देवघर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर देवघर में सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों ने आवाज उठानी शुरू कर दी है. जिले के नगर पुस्तकालय में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में हजारों लोगों ने भाग लिया और संकल्प लिया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भारत सरकार ठोस कदम उठाए, ताकि हिंदुत्व की रक्षा हो सके और देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले हिंदू सुरक्षित महसूस कर सकें.
इस अभियान में भाग लेने वालों का कहना था कि भारत के असम, बंगाल और झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ बढ़ती जा रही है, जबकि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. इसलिए यह जरूरी है कि भारत में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को अपने देश वापस भेजा जाए और उनकी जगह विदेशों में रह रहे हिंदुओं को भारत में स्थान दिया जाए. इससे सनातनी समाज एकजुट होकर अपनी संस्कृति और धर्म को सुरक्षित रख सकेगा.
इस हस्ताक्षर अभियान में नारायणा टिबरेवाल, बिपेंद्र झा, कुमार उर्मिलेश, अनूप केसरी, राजेश केसरी, विजय कुमार पांडे, राजेश तिवारी, शैलेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर इन दिनों झारखंड और अन्य राज्यों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके साथ ही, बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर भी चिंता जताई जा रही है, और सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.