रांची: बोड़ेया स्थित विद्या विकास पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अभियान में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी झारखंड, सीआईडी झारखंड, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कक्षा 8 से 12 के छात्रों को अवैध ड्रग्स के नकारात्मक प्रभावों और कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी दी. सीआईडी झारखंड के पुलिस अधिकारी रिजवान अंसारी ने छात्रों को डीएसपी रैंक के अधिकारियों के मोबाइल नंबर और बार कोड प्रदान किए. जिससे वे किसी भी अवैध ड्रग्स से संबंधित शिकायत या जानकारी साझा कर सकेंगे. कार्यक्रम में डालसा के पैनल अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा, एनसीबी के इंटेलिजेंस ऑफिसर मनोहर मंजुल, ड्रग्स कंट्रोल के असिस्टेंट डायरेक्टर कुंज बिहारी और सीडब्ल्यूसी रामगढ़ की सदस्य आरती वर्मा ने अपने विचार साझा किए. अधिकारियों ने अवैध ड्रग्स के खिलाफ बने कड़े कानूनों, विशेषकर एनडीपीएस एक्ट के तहत रोकथाम के प्रावधानों पर चर्चा की. अंत में सभी उपस्थित छात्रों और शिक्षकों ने नशा मुक्ति की शपथ ली.

Share.
Exit mobile version