पलामूः जिले में संचालित रिमांड होम और बाल गृह अक्सर चर्चा में रहते हैं. पलामू बाल गृह में रहने वाले एक बीमार नाबालिग की मौत हो गई. वहीं दो दिनों के अंदर बाल गृह से दो नाबालिग फरार हो गए थे, जिन्हें विंढमगंज से बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार बाल गृह में रहने वाला एक 14 वर्षीय नाबालिग काफी दिनों से बीमार था. उसका इलाज काफी दिनों तक मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में हुआ. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती किया गया. जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई. प्रबंधन ने पोस्टमार्टम के बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर डाला है.
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि मृत नाबालिग का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उसकी पहचान नहीं हो पाई है. करीब चार वर्ष पहले रेलवे पुलिस ने उसे सीडब्ल्यूसी के माध्यम से बाल गृह को सौंपा था. वह काफी दिनों से कुपोषित था.
अहाते को फांद फरार हो गए दो नाबालिग
पलामू बाल गृह को फांद कर दो नाबालिग फरार हो गए थे. बाद में बाल गृह के प्रबंधन ने दोनों नाबालिगों को उतर प्रदेश के विंढमगंज से बरामद किया. पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर बाल गृह के सभी कर्मियों से शोकॉज पूछा गया है. दोनों नाबालिगों को रेलवे से रेस्क्यू कर बाल गृह को दिया है. पिछले छह महीने की बात करें तो बाल गृह से आधा दर्जन के करीब नाबालिग फरार हो चुके है. दो बरामद हुए हैं, बाकी का पता नहीं चल पाया है. बाल गृह और पलामू रिमांड होम एक ही परिसर में संचालित है. रिमांड होम से भी आधा दर्जन के करीब गंभीर अपराध के आरोप में बंद नाबालिग फरार हो चुके हैं. परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई है, बावजूद लगातार घटनाएं हो रही है.