रामगढ़ : हजारीबाग एसीबी की टीम ने रामगढ़ जिला के गोला थाना में छापेमारी कर एसआई मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दारोगा मनीष कुमार केस डायरी मैनेज करने के नाम पर 15 हजार मांगा था. एसीबी की टीम ने रंगेहांथ पकड़ा और अपने साथ लेकर हजारीबाग लौट गयी.
पीड़ित ने एसीबी से की दारोगा की शिकायत
बताया जाता है कि कुम्हारदगा गांव निवासी सहदेव महतो से मनीष कुमार डायरी के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग किया था. सहदेव महतो ने पैसा न होने की बात कहते हुए पैसा देने से इंकार कर दिया था. इसके बावजूद मनीष कुमार पैसा की बार-बार मांग करने लगा. जिसके बाद पीड़ित सहदेव ने मामले की जानकारी एसीबी को दी और बुधवार को रंगेहाथ मनीष कुमार को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: दुकानदार की दिलेरी ने ज्वेलरी दुकान लूटने से बचाया, हथियार छोड़कर भागे अपराधी