रांची: सब इंस्पेक्टर संध्या कपड़ों को सिंह मोड़ स्थित लटमा रोड क्रिमेटोरियम में दफनाया गया। इस मौके पर उनके परिवार के सदस्यों समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे मांडर के विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी मौजूद रहे।
राज्य सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि संध्या टोपनो की मौत से यह साफ साबित होता है कि आदिवासियों को ह्रास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एक महिला दरोगा की लगातार रात में ड्यूटी लगाना सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद भी अभी तक थाना में तैनात अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में संवेदनशील होना चाहिए।
वही मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की जाएगी। साथ ही जरूरत पड़ी तो आगामी विधानसभा सत्र में भी इसे उठाया जाएगा।
श्रद्धांजलि देने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने इस मामले पर सरकार को घेरा। विहिप के क्षेत्रीय मंत्री वीरेंद्र विमल ने कहा कि गोवंश पशुओं की तस्करी को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है। यही वजह है कि पशु तस्करों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। साथ ही कानून को सख्ती से लागू करने पर ध्यान देना चाहिए।