Jamshedpur : जमशेदपुर के गालूडीह थाना क्षेत्र के सुंदरकनाली के पास NH पर एक सड़क दुर्घटना हो गई. हादसे में स्वासपुर कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर, मुसाबनी के SI जेम्स टोप्पो बाल-बाल बच गए. यह हादसा आज यानी मंगलवार को उस समय हुआ जब वे रांची से स्वासपुर कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (जादूगोड़ा) अपनी बाइक (नंबर JH 01 FR 3374) से जा रहे थे. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही SI टोप्पो सुंदरकनाली के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही फर्स्ट चॉइस कंक्रीट कंपनी की मिक्सर मशीन (नंबर JH 01 ED 6297) ने अचानक टर्न ले लिया. इससे SI जेम्स संतुलन खो बैठे और बाइक समेत सड़क किनारे गिर पड़े. हालांकि, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गालूडीह पुलिस और स्वासपुर कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर के इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा स्पॉट पर पहुंचे. बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते के बाद मामला शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया.
Also Read : DGP अनुराग गुप्ता की सर्टिफिकेट को फर्जी बताने वाली याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला कब… जानें
Also Read : पटना में कांग्रेस ने निकाला ‘संविधान बचाओ पैदल यात्रा’, BJP पर साधा निशाना
Also Read : 1 महीने बाद आई बेटे की लाश, ताबूत खुला तो दंग रह गया परिवार
Also Read : पत्नी, दो बेटी व ट्यूशन टीचर के हत्यारे की फांसी की सजा HC ने रखी बरकरार
Also Read : ध्वनि प्रदूषण रोक पर रांची छोड़ अन्य जिलों की नहीं मिली रिपोर्ट, HC नाराज
Also Read : CM हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के खिलाफ दायर याचिका वापस ली