बिहार: पूर्व RJD नेता श्याम रजक ने पार्टी से इस्तीफा देकर जदयू में शामिल हो गए हैं. रजक ने 22 अगस्त को राजद से अपनी विदाई का ऐलान किया था. जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. यह रजक की जदयू में दूसरी पारी होगी; इससे पहले भी वह राजद से सीधे जदयू में शामिल हो चुके थे. रजक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें जदयू से उनकी पसंदीदा फुलवारीशरीफ विधानसभा सीट के लिए भरोसा मिला है. उन्होंने एक जनवरी से जदयू में जाकर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के काम में जुटने की बात कही. बिहार में राजद-कांग्रेस की सरकार के दौरान श्याम रजक ऊर्जा मंत्री के रूप में चर्चित रहे. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी उन्होंने लालू प्रसाद यादव की वफादारी निभाई, लेकिन पार्टी में उचित स्थान न मिलने के कारण उन्होंने जदयू का दामन थाम लिया.