Joharlive Team
रांची। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मारवाड़ी कॉलेज के छात्र शुभम कुमार के साथ मारपीट की गयी। मंगलवार की सुबह मारवाड़ी कॉलेज आने के दौरान ब्यॉज सेक्शन के पास छात्र शुभम को दूसरे समुदाय के लोगों ने घेरकर मारपीट की। इस घटना में शुभम को हल्की चोटें भी आयी है। घटना के बाद आक्रोशित कॉलेज छात्र कोतवाली थाना पहुंच कर मामले की जानकारी कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल को दी। आक्रोशित छात्रों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस की कार्रवाई में देर होने के कारण आक्रोशित छात्र कोतवाली थाना के बाहर प्रदर्शन करने लगे। जबकि, वंदे मातरम, जय श्री राम का नारा लगाते हुए धरना पर बैठ गए।
वहीं, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की। देखते-देखते सैकड़ों की संख्या में छात्र कोतवाली थाना में एकजुट होने लगे। कई हिंदू संगठन के सदस्य भी कोतवाली थाना पहुुंचे। हालांकि, इस मामले में किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ना ही आरोपियों के खिलाफ किसी की ओर से लिखित शिकायत की गयी है।
अचानक आरोपियों को देख सड़कों पर दौड़े छात्र
छात्र शुभम के साथ मारपीट में संलिप्त आरोपी युवक कोतवाली थाना देखने पहुंचा था कि अचानक आक्रोशित सैकड़ों छात्र धरना प्रदर्शन छोड़कर सड़कों पर दौड़ गए। सैकड़ों छात्रों को सड़कों पर अचानक दौड़ता देख आरोपी बाइक से हिंदपीढ़ी की ओर भाग गया। कुछ समय के जैन मंदिर के रास्ते पूरा भगदड़ मच गया। सड़कों से गुजर रहे आम पब्लिक रुक गयी। इसके बाद कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने छात्रों को समझा कर वापस थाना लेकर आये।
आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बेल ले चुका है शुभम
मारवाड़ी कॉलेज के छात्र शुभम कुमार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कोर्ट से बेल पर है। शुभम के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। जिसके बाद से शुभम कॉलेज जाना छोड़ दिया था। कोर्ट से बेल मिलने के बाद शुभम मंगलवार को कॉलेज जा रहा था, तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने घेरकर मारपीट दोबारा कर दी।