बोकारो: जिले के पेटरवार प्रखंड के ब्लॉक कॉलोनी स्थिति श्री विशेवश्वर धाम को आयोजक समिति द्वारा सजाया जा रहा है. जिस तरह से 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है उसी तर्ज पर श्री विशेवश्वर धाम को भी सजाया जा रहा है. लोग राममय हो गए है. मंदिर, गांव मुहल्ले में भी लोग अपने अपने तरीके से उत्साह माना रहे है. वहीं पंडित राजेश गुरु ने बताया कि मंत्रो उच्चारण के साथ रुद्राभिषेक सुबह आठ बाजे से प्रारम्भ करेंगे. पेटरवार ब्लॉक कॉलोनी मंदिर परिसर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पूजा के बाद दीपक उत्सव और आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसे लेकर रंगोलिया बनाई जा रही है.
वहीं पेटरवार के पटवा टोला मे भगवान श्री राम और श्री हनुमान का चित्र बनाया जा रहा है. साथ ही पटवा टोला के युवाओ द्वारा पुरे अयोध्या मंदिर का दृश्य युवा बनाया गया है, जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ है. लोग वहां पहुंच कर शेल्फी ले रहे है. 22 जनवरी को मंदिर परिसर में 1101 दिए जलाए जाएंगे. साथ ही संध्या भजन का भी कार्यक्रम रखा गया है. स्थानीय निवासी स्वरूप सहाय ने बताया कि 22 जनवरी का दिन बड़ा दिन है. 500 साल के बाद भगवान राम अपने जन्मस्थल में पधारेंगे. इसको लेकर हमलोग उत्सव मना रहे है. इस मौके पर अजीत लोहानी, पंकज कुमार सिन्हा, किशन साव, अंशु सिन्हा, मेहुल, दीपक, अंकित, सुमित, अभिषेक, विकास जायसवाल, किशन कुमार, अमन कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार , देवरंजन कुमार, सौरभ मण्डल, विष्णु कुमार, त्रिलोचन कुमार, आशीष कुमार रजनी कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: मोदी-मोदी के नारों के बीच भीड़ ने रोकी राहुल गांधी की बस, कांग्रेस नेता ने दिया फ्लाइंग किस