रांची: श्री श्याम मण्डल रांची के 57वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव का आगाज हो गया. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के पहले दिन अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में भव्य आरती की गई. जहां बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. इसके बाद मण्डल के सदस्यों ने सुकुरहुटू गौशाला में जाकर गौ माता का पूजन किया. गौ माता को गुड़, चोकर, रोटी, हरी सब्जी और दलिया खिलाई. गौमाता का तिलक कर महोत्सव की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया. इसके अलावा गौशाला परिसर में 50 फलदार पौधे लगाए गए. मण्डल के सदस्यों ने गांधी चौक अपर बाजार स्थित मारवाड़ी कन्या पाठशाला में पाठ्य सामग्री का वितरण किया.  साथ ही शिक्षक दिवस पर स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद पंसारी, ज्योति पोद्दार, अमित जलान, ज्ञान प्रकाश बागला, प्रियांश पोद्दार, प्रदीप अग्रवाल, महेश सारस्वत, बालकिशन परसरामपुरिया, अरुण धनुका और अंकित मोदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

 

 

Share.
Exit mobile version