रांची : रांची के प्रेस क्लब में श्री सनातन महापंचायत की बैठक हुई. जिसमें आगामी रामनवमी को लेकर चर्चा हुई. बैठक में शहर में एकजुटता के साथ रामनवमी मनाने को लेकर चर्चा की गई. शहर के विभिन्न अखाड़ों और आयोजन समितियों के बीच आपसी समन्वय किस प्रकार से स्थापित हो इस विषय पर मंथन किया गया.
सनातन महापंचायत झारखंड के मुख्य संयोजक ललित ओझा ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अखाड़ा धारी और रामनवमी पूजा के दौरान विभिन्न धार्मिक अग्रणी आयोजन समितियां एक साथ रामनवमी के ऐतिहासिक जुलूस के आयोजन में सम्मिलित हो, इस पर विशेष विचार विमर्श किया गया. जो भी पुरानी संस्थाएं है उनके बीच भी संदेश पहुंचाने का काम किया जाएगा. लाइसेंसी आखाड़ा धारकों को झंडा पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा. 2024 का रामनवमी महोत्सव पूरे विश्व में ऐतिहासिक होगा. गाजे-बाजे के साथ लाखों झंडे लेकर हमलोग रामनवमी पर निकलेंगे. सभी सनातनी सैनिक बनाकर निवारणपुर मंदिर पहुंचेंगे. अखाड़े जो जुलूस निकालेंगे उसमें अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन भी होगा. लाइसेंस धारी अखाड़ों के साथ शहर में जुलूस निकाले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: दुर्गापुर से हजारीबाग ले जाया जा रहा 34.74 लाख झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर बरामद, दो लोगों से पूछताछ जारी
इसे भी पढ़ें: पत्थर ढुलाई को लेकर हाईवा ड्राइवर के दो गुटों में मारपीट, जांच में जुटी पुलिस