रांची: झारखंड सरकार द्वारा गिरिडीह स्थित जैन समाज के पवित्र तीर्थस्थल श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के खिलाफ साल के पहले दिन, रविवार को दिल्ली में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने इंडिया गेट पर विशाल प्रदर्शन किया. जैन समाज के लोगों नेअपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन देने के लिए राष्ट्रपति भवन की तरफ भी कूच किया. हालांकि उन्हें दिल्ली पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. इसके बाद जैन समाज का डेलिगेशन राष्ट्रपति भवन पहुंचा और ज्ञापन सौंपा.
जैन समाज की मांग है कि श्री सम्मेद शिखरजी की पवित्रता को बनायेर खने के लिए झारखंड सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जैन समुदाय के लोगों के इस विरोध-प्रदर्शन के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई. श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के बाद सेजैन समाज में रोष है. इसे लेकर देश के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच, गुजरात व महाराष्ट्र सहित कुछ अन्य राज्यों मेंभी जैन समाज के प्रदर्शन की खबरें हैं.