पाकुड़: पाकुड़ जिले में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम और भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर जिलेभर के मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए. भजन कीर्तन, आरती संध्या और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों से वातावरण भक्तिमय हो गया. मुख्य आयोजन इस्कॉन मंदिर के प्रांगण में हुआ, जहां भक्तों के लिए कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस्कॉन मंदिर कमिटी ने बताया कि जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में मंगल आरती, दर्शन आरती, गुरु पूजा, राज भोग आरती, संध्या आरती, कृष्ण कथा, नृत्य, भजन महाभिषेक जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. मंदिर में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के दर्शन के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे. मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे माहौल और भी भक्तिपूर्ण हो गया. इसके साथ ही जन्मोत्सव के अवसर पर बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और महाप्रसाद का वितरण भी किया गया. खास मौके पर पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार, डीसी ओएसडी विकास कुमार, डीएमओ नितेश कुमार गुप्ता समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे. इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में डुबो दिया.