रांची: श्री श्याम मंडल रांची ने 11 अगस्त श्री श्याम मंदिर के सभागार में आम सभा की. जिसमें आगामी 57वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव के आयोजन की योजनाओं की घोषणा की. यह महोत्सव 5 सितंबर से 8 सितंबर 2024 तक धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा. महोत्सव का आयोजन श्री श्याम मंडल रांची द्वारा निर्मित अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में होगा. सभा में विभिन्न उप-समितियों ने महोत्सव की तैयारियों पर विचार विमर्श किया. इस दौरान मंदिर परिसर की साफ-सफाई और रंग रोगन के कार्यों पर चर्चा की गई. श्री श्याम दरबार और मंदिर में विराजमान बजरंगबली और कामना शिव परिवार का श्रृंगार कोलकाता से कुशल मालाकार द्वारा किया जाएगा. महोत्सव के दौरान प्रमुख भजन गायक चैतन्य दाधीच (जयपुर) और कनिका ग्रोवर (मनासा) विशेष रूप से पधारेंगे. सभा में चंद्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, विवेक ढांढनीयां, जितेश अग्रवाल, नितेश लखोटिया, बालकिशन परसरामपुरिया, राजेश सारस्वत, मनोज सिंघानिया, और विकास पाडिया उपस्थित थे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुमित पोद्दार ने दी.

  1. ये है कार्यक्रम
  2.  5 सितंबर 2024 (वृहस्पतिवार): नर-सेवा नारायण सेवा.
  3.  6 सितंबर 2024 (शुक्रवार): भव्य और विराट शोभायात्रा, जो श्री श्याम मंदिर, अग्रसेन पथ से प्रारंभ होगी.
  4. .7 सितंबर 2024 (शनिवार): नयनाभिराम श्रृंगार, भजन संकीर्तन, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, और 57वें प्रेम पुष्प (भजन पुस्तिका) का विमोचन.
  5.  8 सितंबर 2024 (रविवार): प्रातः 7:30 बजे से सुंदरकांड पाठ, सवामणी भोग और पूरे दिन भजन संकीर्तन.
Share.
Exit mobile version